अप्रैल में शुरू हुई थी प्रक्रिया, कई जिलों में टेंडर तक जारी हो चुके थे, अचानक निदेशक ने रोका
NEXT 28 मई, 2025। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की ओर से प्रदेशभर के जिलों में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित 2855 पदों पर होने वाली संविदा भर्ती को अचानक रद्द कर दिया गया है। अप्रैल में निकली इस भर्ती के लिए कई जिलों में टेंडर जारी किए जा चुके थे और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन मंगलवार को NHM निदेशक की ओर से आदेश जारी कर सभी पदों पर भर्ती रोकने के निर्देश दिए गए।
बिना कोई कारण बताए रोकी गई भर्ती
निदेशक द्वारा जारी पत्र में भर्ती को रोकने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। आदेश के बाद प्रदेश के कई जिलों के सीएमएचओ ने अपनी स्तर पर भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।
ठेकेदारों के माध्यम से होनी थी भर्ती, 31 मार्च 2026 तक के लिए थी योजना
NHM ने यह भर्ती ठेकेदारों के माध्यम से संविदा पर करने की योजना बनाई थी। भर्ती की अवधि 31 मार्च 2026 तक निर्धारित की गई थी। इसमें चयनित कर्मचारियों को फिक्स वेतनमान देना प्रस्तावित था, जो ₹10,400 से ₹28,050 प्रति माह तक था।
किस पद पर कितनी भर्ती होनी थी
पद संख्या महिला हेल्थ वर्कर 159, मेडिकल ऑफिसर 162, नर्सिंग स्टाफ 1941, लैब टेक्नीशियन 414, ऑप्टोमेट्रिस्ट असिस्टेंट 28, फार्मा असिस्टेंट 151
फार्मासिस्ट और मेडिकल ऑफिसर की भर्ती जारी
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार RUHS के माध्यम से 1700 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया चला रही है। फार्मासिस्ट के पदों पर मेडिकल विभाग द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन सहित कई चरणों की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और कई उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी जारी किए जा चुके हैं।