NEXT 29 अप्रैल, 2025। सोमवार रात उपखंड क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत समंदसर में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल के दौरान ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि ग्रामवासियों ने राजकीय विद्यालय के पट्टेशुदा खेल मैदान पर अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर उपखंड अधिकारी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विद्यालय प्रधानाचार्य को ग्राम पंचायत के सहयोग से शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में अनावश्यक पत्राचार से बचते हुए त्वरित नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

चौपाल में पशु उपस्वास्थ्य केंद्र में विद्युत कनेक्शन की समस्या भी उठाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि डिमांड राशि जमा करवाए छह माह हो चुके हैं, फिर भी कनेक्शन नहीं मिला। इस पर उपस्थित जेडीवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता को तत्काल नियमानुसार कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
परिवादी शेराराम व भागीरथ ने अपने घरों से विद्युत पोल की दूरी अधिक होने के कारण ढीले तारों की समस्या रखी, जिस पर भी त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए। वहीं, राशन डीलर भागीरथ ने आठ माह से लंबित कमीशन का मुद्दा उठाया, जिस पर उपखंड अधिकारी ने लिखित आवेदन लेकर विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी मित्तल ने सभी अधिकारियों और आमजन से लू व तापघात से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की। चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में एएनएम एवं चिकित्सा स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस घोल व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा सतर्कता के साथ कार्य किया जाए।
देर रात तक चली चौपाल में ग्रामीणों ने भीषण गर्मी के मद्देनजर सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत उपायों को प्रभावी बनाने की मांग की।