NEXT 26 जून, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत धीरदेसर चोटियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान टीबी रोगियों को निक्षय मित्र योजना के तहत पोषण किट वितरित की गई।

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी, तहसीलदार कुलदीप मीणा, प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित सोनी एवं भोजराज की उपस्थिति में लाभार्थियों को निक्षय किट सौंपी गई। साथ ही ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजीव सोनी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण कर सेवाओं का जायजा लिया।

शिविर में टीबी स्क्रीनिंग के साथ-साथ असंक्रामक रोगों की जांच, आयुष्मान भारत ई-केवाईसी कार्ड वितरण, नि:शुल्क दवा और जांच, एएनसी परीक्षण, टीकाकरण जैसी सेवाएं भी प्रदान की गईं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न आने दें।

डॉ. सोनी ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम, मच्छरों की उत्पत्ति पर नियंत्रण, डिलीवरी सेवाओं की स्थिति एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में विभागीय अधिकारी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाएं और आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचे, यही इस अभियान का उद्देश्य है।