पुलिसकर्मी श्रीकृष्ण गोदारा ने बहन व पिता की स्मृति में करवाया निर्माण
NEXT 8 जुलाई, 2025। गांव नापासर में मंगलवार को सेवा और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब राजस्थान पुलिस में कार्यरत और श्रीडूंगरगढ़ थाने में अपनी सेवाएँ दे चुके श्रीकृष्ण गोदारा द्वारा स्थापित “निर्मला शीतल जल प्याऊ” का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। इस प्याऊ का निर्माण श्रीकृष्ण गोदारा ने अपने दिवंगत पिता और बहन की स्मृति में, अपनी माता मघी देवी की प्रेरणा से करवाया है।

इस अवसर पर उद्घाटन अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा की धर्मपत्नी शांता चौधरी, बीकानेर जिला कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास कूकणा मौजूद रहे।

अतिथियों ने कहा, “यह प्याऊ केवल जल वितरण का केंद्र नहीं, बल्कि सेवा, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। गर्मी में शीतल जल उपलब्ध कराना एक महान पुण्य कार्य है।”

इस मौके पर श्रीकृष्ण गोदारा ने कहा, “यह प्याऊ मेरी मां मघी देवी और बड़े भाई अजय गोदारा के संकल्प का परिणाम है। यह मेरी बहन की स्मृति को समर्पित एक छोटा सा प्रयास है, ताकि गांववासियों को भीषण गर्मी में राहत मिल सके।”
गांव के बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह प्याऊ आने वाले समय में नई पीढ़ी के लिए सेवा भावना का प्रेरणास्रोत बनेगा।
समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और इस समाजसेवी कार्य के लिए गोदारा परिवार को बधाई दी।