श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवाएं दे चुके श्रीकिशन गोदारा ने कराया निर्माण, कल होगा उद्घाटन
NEXT 7 जुलाई, 2025। राजस्थान पुलिस में सेवा दे रहे और श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात रह चुके श्रीकिशन गोदारा ने अपने दिवंगत पिता नंदकिशोर गोदारा और बहन निर्मला गोदारा की स्मृति में नापासर में निर्मला जल मंदिर का निर्माण करवाया है। यह प्याऊ आमजन को भीषण गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध कराएगा।
श्रीकिशन गोदारा ने बताया कि यह कार्य उन्होंने अपने पिता और बहन की पुण्य स्मृति में करवाया है, ताकि उनकी यादें जनसेवा के रूप में जीवित रहें। प्याऊ से राहगीरों और स्थानीय लोगों को गर्मी में राहत मिलेगी।
उद्घाटन 8 जुलाई को दोपहर 12:15 बजे होगा। इस मौके पर बालाजी प्रसाद का आयोजन भी किया गया है। स्थानीय लोग इस कार्य की सराहना कर रहे हैं और इसे प्रेरणीय बता रहे हैं।