NEXT 25 फरवरी, 2025। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब स्टूडेंट्स की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। पहले चरण में यह योजना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है। यदि यह सफल रहता है, तो 25 फरवरी से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा।
नया ऐप करेगा उपस्थिति दर्ज
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर स्टूडेंट्स की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए “स्टूडेंट अटेंडेंस ऐप” को NIC द्वारा तैयार किया गया है। इस ऐप के माध्यम से क्लास टीचर अपनी स्टाफ आईडी से कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। इस डेटा को बाद में स्कूल, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के लॉगिन पर देखा जा सकेगा।
पहले इन स्कूलों में होगी शुरुआत
पहले चरण में यह ऐप 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों और 205 महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संस्था प्रधान, क्लास टीचर और शाला दर्पण प्रभारी की जिम्मेदारियां
संस्था प्रधान को सुनिश्चित करना होगा कि सभी स्टाफ के मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो और विद्यार्थी की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज की जाए।
क्लास टीचर को यह देखना होगा कि सभी विद्यार्थियों के नाम ऐप में प्रदर्शित हों और उनकी उपस्थिति प्रथम कालांश में दर्ज की जाए।
शाला दर्पण प्रभारी को द्वितीय कालांश में संस्था प्रधान को अनुपस्थित विद्यार्थियों की सूचना देनी होगी।
सरकार का मानना है कि इस प्रणाली से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और छात्रों की उपस्थिति का सही रिकॉर्ड रखा जा सकेगा।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब ऑनलाइन होगी स्टूडेंट्स की उपस्थिति

Published on:
