NEXT 28 अप्रैल, 2025। वर्षों से पेयजल लाइन की बाट जो रहे 40 परिवारों को अब जाकर राहत मिली है और आज की इस मूलभूत आवश्यकता से वंचित इन परिवारों ने विधायक ताराचन्द सारस्वत सहित वार्ड पार्षद लोकेश गौड़ का आभार जताया है।

पार्षद लोकेश गौड़ ने बताया कि वार्ड 38 में कुछ घर ऐसे हैं जहां आज तक पेयजल पाइप लाइन पहुँची नहीं है और इसके लिए एक वार्ड पार्षद होने के नाते काफी प्रयास किये थे। जब विधायक ताराचंद सारस्वत को इस समस्या से अवगत करवाया गया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग को इसके लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

जलदाय विभाग ने लगभग 500 फीट लंबी नई पाइपलाइन डालने का कार्य 7 दिनों में पूरा कर दिया। इस पाइपलाइन से वार्ड के अंतिम छोर पर बसे करीब 40 घरों को पहली बार पेयजल सप्लाई से जोड़ा गया है। साथ ही लगभग 120 परिवारों को अब नियमित और सुलभ पेयजल सुविधा मिलने लगी है।