NEXT 5 मई, 2025। अब बीकानेर जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों को नियमित पानी पिलाने के लिए दिन में दो बार ‘वॉटर बेल’ बजेगी। यह आदेश जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को जारी किया। आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों में जल सेवन की आदत को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने के उद्देश्य से जिले के सभी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है।
इस पहल की शुरुआत रोटरी क्लब आध्या की ओर से की गई है। क्लब की पहल पर प्रशासन ने इसे सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपनाया है।
तीसरे और छठे पीरियड में बजेगी अलग तरह की बेल
आदेश के अनुसार, प्रतिदिन तीसरे और छठे पीरियड के दौरान विशेष ‘वॉटर बेल’ बजेगी। यह बेल सामान्य बेल से अलग होगी ताकि बच्चे और शिक्षक इसे पहचान सकें। बेल बजते ही शिक्षक बच्चों को पानी पीने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे बच्चों में डिहाइड्रेशन की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।
स्कूल प्रबंधन को मिले निर्देश, हर महीने देनी होगी रिपोर्ट
विद्यालय प्रबंधन को आदेश दिया गया है कि वे इस पहल की नियमित रूप से पालना सुनिश्चित करें। साथ ही, प्रत्येक माह इस कार्यक्रम की अनुपालना की रिपोर्ट संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को भेजनी होगी।
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए और सभी स्कूल सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में बच्चे दिनभर पानी पीने से वंचित न रहें।