NEXT 15 अप्रैल, 2025। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 22 अप्रैल तक चल रहे सप्तम पोषण पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत जेगला (परियोजना पांचू) में आज मंगलवार को विशेष पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू सोनी ने बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि “हमें जंक फूड से दूर रहकर दही, राबड़ी जैसे पारंपरिक एवं पौष्टिक आहार को अपनाना चाहिए। अच्छा पोषण हमारी रसोई में ही उपलब्ध है, इसके लिए महंगे फलों की आवश्यकता नहीं है।”

कार्यक्रम में पर्यवेक्षक वीणा खत्री, रश्मि व्यास, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी सहित ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिससे लोगों में पोषण के प्रति चेतना जागृत हो सके।
पर्यवेक्षक वीणा खत्री ने बताया कि पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ जैसे पोषण वॉक, पोषण बाल मेला, होम विजिट, आहार प्रदर्शन एवं रेसिपी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक इरफान अफरीदी, कनिष्ठ सहायक आनंद सिंह तथा अन्य गणमान्य ग्रामीणजनों का भी सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।















