NEXT 28 मार्च 2025। राजकीय महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान दिवस साप्ताहिक उत्सव के तहत शपथ समारोह का आयोजन किया गया। आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान के निर्देशानुसार महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने राजस्थान दिवस की शपथ ली।

महाविद्यालय के प्राचार्य अमित तंवर ने समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान की संस्कृति, परंपराओं और गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से राज्य की उन्नति में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में राज्य के विकास और सांस्कृतिक संरक्षण की प्रतिज्ञा ली गई।