NEXT 16 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में कार्यालय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर नाथ ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि सकारात्मक सोच भी विकसित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से भी महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।














