नाल एरिया में दोपहर को टीनशेड, सड़क और वाहनों पर गिरीं काली बूंदें, विमान से लीक की आशंका
NEXT 1 जून, 2025। बीकानेर शहर से कुछ किलोमीटर दूर नाल क्षेत्र में शनिवार दोपहर को अचानक एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। दोपहर करीब डेढ़ बजे आसमान से ऑयल जैसी काली बूंदों की बरसात हुई। नेशनल हाईवे के पास दुकानों के बाहर टीनशेड और फर्श पर यह बूंदें स्पष्ट रूप से दिखाई दीं। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों की छतों पर भी ऑयल के काले छींटे देखे गए।
यह दृश्य देख एक बारगी लोग हैरान रह गए। पहले तो किसी ने इसे स्थानीय घटना माना, लेकिन जब कई जगहों पर एक जैसा दृश्य देखने को मिला, तो लोगों ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल नाल पुलिस थाना को सूचना दी।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित किया गया। शुरुआती तौर पर यह माना जा रहा है कि यह ऑयल किसी विमान से लीक होकर नीचे गिरा है। नाल क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग के अंतर्गत आता है, जिससे इस संभावना को बल मिला है।
विमान सुरक्षित, लेकिन एजेंसियां चुप
सूत्रों के मुताबिक, जिस विमान से यह ऑयल लीक हुआ, वह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच गया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से एजेंसियों ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।
पर्यावरणीय चिंता बढ़ी
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अगर यह विमान से लीक हुआ ऑयल है, तो इससे पर्यावरण को नुकसान हो सकता है। खेतों, जलस्रोतों और मानव स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।