NEXT 12 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के तोलियासर गांव स्थित विश्व रक्षक बाबा भैरव नाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अलसुबह से ही श्रद्धालु दूर-दराज के क्षेत्रों से मंदिर पहुंचने लगे और दोपहर तक यह सिलसिला निरंतर जारी रहा।

राजस्थान सहित हरियाणा और पंजाब से आए सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने बाबा भैरव नाथ के दरबार में सिन्दूर और चमेली के तेल से अभिषेक किया और प्रसाद चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं द्वारा सवामणि भोग भी अर्पित किया गया।

मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। भक्तों ने भक्तिरस में सराबोर होकर जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर प्रबंधन द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

पुजारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गत गुरुवार को चतुर्दशी के अवसर पर भी हजारों भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर दर्शन लाभ लिया था। बाबा के प्रति भक्तों की आस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे मंदिर में हर माह विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
