14 नवम्बर 2025, लिखमादेसर (श्रीडूंगरगढ़)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर में शुक्रवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में गुरु हंसोजी धाम के परम पूजनीय संत सोमनाथ महाराज का सान्निध्य मिलने से विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय की हिन्दी प्राध्यापक एवं उत्सव प्रभारी भगवती पारीक ने बताया कि बच्चों को समर्पित इस विशेष आयोजन में विद्यार्थियों ने सामूहिक बाल गीत और कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। शिक्षक छोटेलाल ने कविता सुनाकर माहौल को भावपूर्ण बना दिया।

वरिष्ठ अध्यापक रामरतन ने चाचा नेहरू का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए कृषि, विज्ञान और पंचवर्षीय योजनाओं में उनके योगदान से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वहीं वरिष्ठ अध्यापक जीवणराम ने उनकी गुटनिरपेक्ष नीति पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य लक्ष्मी कांत वर्मा ने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और उनके व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्मा ने विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा कार्यक्रम में पधारे ग्रामीण व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अभिभावक देवाराम ज्याणी, मांगीलाल तिवारी, ओमप्रकाश कलवानियां, समस्त शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।














