NEXT 17 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ से खाटू धाम श्याम भक्तों द्वारा डाक ध्वजा लेकर जाया जाएगा। हारे के सहारे श्याम भक्तों ने बताया कि कस्बे के आडसर बास, वार्ड नंबर 28 में स्थित श्री श्याम मंदिर से खाटू श्याम के लिए श्री मोरवीनन्दन डाक ध्वजा यात्रा रवाना होगी। यह डाक ध्वजा यात्रा 30 मार्च को सुबह 6:15 बजे रवाना होगी।
आयोजक अध्यक्ष मदनलाल बाहेती ने बताया कि यात्रा कस्बे के उत्तर दिशा में स्थित श्याम धोरा और उसके बाद कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए खाटू धाम जाएगी। आयोजकों ने सभी भक्तों से इस पवित्र यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
श्याम भक्त सूर्यप्रकाश सोनी ने बताया कि यात्रा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क सूत्र जारी किए गए हैं:
+919001802453, +919829998905, +918302132774, +919252521197, +917732977683।