NEXT 30दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कोटासर की करणी गौशाला में सोमवती अमावस्या के पर्व पर दानदाताओं ने 11 सवामणी भंडारा आयोजित किया और गौ सेवा की। पंडित सुनील कुमार जाजड़ा दुलचासर ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन अनुष्ठान करवाया, जिसमें गौशाला कमेटी और ग्रामीणों ने घी खोपरों की आहुति दी। भजन कीर्तन के बीच दानदाताओं ने तुलादान करके विशेष गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।

भामाशाह गुवाहाटी प्रवासी सेठ शिवरतन सोमानी, गंगाशहर के ओमप्रकाश जोशी, बेंगलुरु प्रवासी कुसुम छाजेड़, गंगाशहर के विष्णु कुमार सोनी, दुलचासर के राजाराम सुथार, श्याम सुंदर सुथार, अर्जुन सुथार, केदार मल मूंधड़ा, ओमप्रकाश दर्जी , ओमप्रकाश जाजड़ा, देवीलाल छरंग ने अपनी राशि समर्पित कर गोवंश को भोग लगाया और लापसी का भंडारा किया।

इसके अलावा, दानदाता गणेशमल सुथार चारा और गुड़ और करणी दान सुथार ने वजन के बराबर गुड़ दान किया। गो सेवा के इस आयोजन में पेमाराम गोदारा, रामलाल सुथार, बालचंद पानेचा और अन्य ने भी योगदान दिया।
गौशाला परिवार और कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया और सभी भामाशाहों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।



















