ग्राम कल्याणसर नया में शिविर के दौरान दिल छू लेने वाला क्षण, नरसीराम गोदारा ने दिया भूमि दान
NEXT 28 जून, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत कल्याणसर नया में आयोजित प्रशासनिक शिविर में एक मिसाल पेश करते हुए स्थानीय किसान नरसीराम पुत्र हरिराम गोदारा ने अपने खेत से 2400 वर्ग फीट भूमि सरकारी पशु चिकित्सालय के लिए दान कर दी।

एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत के नेतृत्व में लगे शिविर में पशुपालन विभाग के डॉ. आशीष तंवर ने जानकारी दी कि ग्राम में पिछले आठ वर्षों से भवन के अभाव में अस्थायी रूप से पशु अस्पताल संचालित किया जा रहा है। इस पर एडीएम कुमावत ने ग्रामीणों से भूमि दान की अपील की, जिसे सुनकर वहीं मौजूद नरसीराम गोदारा ने ऊपनी रोड पर स्थित अपनी कृषि भूमि में से 60×40 फीट भूमि दान करने की सहमति शिविर स्थल पर ही दे दी।
नरसीराम की इस पहल की शिविर में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों ने खुले दिल से सराहना की। भूमि दान की यह सहमति पशुधन सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, विकास अधिकारी मनोज कुमार, तहसीलदार कुलदीप मीणा, प्रशासक जेठी देवी, ग्राम विकास अधिकारी नवल सिंह शेखावत, ग्रामवासियों में आईदानराम गोदारा, राम गोदारा, कानाराम गोदारा, बाबूलाल गोदारा, खिंयाराम गोदारा, ज्ञानाराम ज्याणी बापेऊ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।