NEXT 10 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा में स्वर्गीय तुलसीराम गोदारा की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 151 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।

सीताराम गोदारा ने बताया कि शिविर में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ताराचंद सारस्वत ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्व. तुलसीराम गोदारा का जीवन समाजसेवा और परोपकार के लिए समर्पित रहा, ऐसे आयोजनों से उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कांग्रेस नेता हरिराम बाना, किसान यूनियन अध्यक्ष पुनमचंद नैण, डॉ. विवेक माचरा, भाजपा युवा नेता मांगीलाल गोदारा, महेंद्र राजपूत, काननाथ सिद्ध, सरपंच जसवीर सारण सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान को जीवनदान का महादान बताया। आयोजन समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं का स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
















