NEXT 28 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के वार्ड नंबर 29 स्थित शनिदेव मंदिर में शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर विशेष हवन और पूजन का आयोजन किया जाएगा। पुजारी अनिल भार्गव ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के तहत भक्तों के लिए शनि चालीसा पाठ, मंत्र जाप और दान की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि 29 मार्च को शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर भक्तों को शनि देव की कृपा पाने के लिए तिल, सरसों का तेल, काली उड़द और अन्य वस्तुओं का दान करने की सलाह दी गई है। पुजारी ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस विशेष पूजन में शामिल होने की अपील की है।