NEXT 26 मई, 2025। कस्बे में शनि जयंती को लेकर धार्मिक उल्लास का माहौल है। श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। आडसर बास स्थित मनसापूर्ण शनिमहाशक्ति धाम मंदिर में शनि जयंती के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।
मंदिर के पुजारी शिवरतन भार्गव ने बताया कि आज सोमवार रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन होगा। इस जागरण में बीकानेर के प्रसिद्ध भजन गायक नवदीप बीकानेरी, नानू मास्टर (बर्फानी बाबा), मयंक और मुकेश द्वारा भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
वहीं पुजारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि 27 मई, मंगलवार को सुबह 8:15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री शनि देव का दिव्य तेल अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद सुबह 9 बजे से हवन का आयोजन होगा।
मंगलवार रात्रि को श्रद्धालुओं के लिए करणी इंद्र बाईसा का विशेष जागरण भी आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इन धार्मिक आयोजनों में भाग लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।