NEXT 14 जनवरी, 2025। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर द्वारा जारी एएसआई की लिस्ट में श्रीडूंगरगढ़ थाने से एक एएसआई का स्थानांतरण किया गया है वही तीन एएसआई लगाए गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह को पुलिस थाना जसरासर की चौकी में लगाया गया है। एएसआई रामवतार मीणा को जसरासर से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में लगाया गया है। एएसआई हनुमानाराम को यातायात शाखा से मोमासर चौकी लगाया गया है। एएसआई राजकुमार को बापेऊ चौकी से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में भेजा गया है। एएसआई पूरणमल को नोखा से सेरूणा पुलिस थाना में भेजा गया है ।
Next Team Writer
हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।