#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

वन पुलिस स्टेशन- वन क्रिमिनल अभियान, एक गिरफ्तार। पढ़े पुलिस की सख्ती वाली खबर।

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 27दिसम्बर, 2024। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश के निर्देशों के बाद अपराधियों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया गया है। पुलिस द्वारा वन पुलिस स्टेशन- वन क्रिमिनल के तहत अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में, लखासर निवासी विजयपाल को उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर हेड कॉन्स्टेबल भगवाना राम द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया और पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। इस वजह से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह अभियान अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सख्त कदम है। पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में अपराध दर को कम करना है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे