विधायक ताराचंद बोले- पेड़ लगाएं, संकल्प लें और आने वाली पीढ़ियों को हरा भविष्य दें
सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, मंदिर परिसर बना हरियाली का केंद्र
NEXT 21 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। “एक पेड़ मां के नाम” और “हरियालो राजस्थान” जैसे जनसंकल्पित अभियानों ने सोमवार को जैतासर गांव के माँ सती दादी मंदिर परिसर को हरियाली के प्रतीक स्थल में बदल दिया। श्रद्धा, सेवा और प्रकृति के प्रति समर्पण की भावना के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने पौधरोपण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा, “प्रकृति की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण इसका सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। यह केवल पर्यावरणीय कर्तव्य नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन चुका है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ महज नारा नहीं, यह माँ के प्रति श्रद्धा और धरती के प्रति दायित्व है।”

पेड़ लगाने से ज़्यादा ज़रूरी है, उनकी देखभाल – विधायक
विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए हर पौधे को अपनी सांझी जिम्मेदारी मानकर पालें-पोसें, ताकि भविष्य में यही पेड़ गाँव की हरियाली और पीढ़ियों की शुद्ध सांसों के आधार बनें।

पर्यावरण, जल संरक्षण और स्वच्छता पर भी हुई चर्चा
कार्यक्रम में पर्यावरणीय चेतना, जल बचाव और स्वच्छता जैसे अहम मुद्दों पर संवाद हुआ। सभी को संकल्प दिलाया गया कि वे इस अभियान को रुकने नहीं देंगे, थमने नहीं देंगे।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, सीताराम सोनार, संदीप सिंह, मनीष गोस्वामी, जेतासर से कानाराम सारस्वत, बृजलाल, गणेशगर, श्रवण, चुनदास, मुखदास, जयचंद दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे।