शत्रु देश के हमले की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा परखने की तैयारी, सायरन भी बजेंगे
NEXT 30 मई, 2025। भारत-पाक सीमा से सटे जिलों में युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए दूसरा बड़ा नागरिक सुरक्षा अभ्यास अब कल 31 मई को होगा। इसका नाम ‘ऑपरेशन शील्ड’ रखा गया है। पहले यह ड्रिल 29 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन अब प्रशासन ने तारीख बदल दी है।
इस दिन बीकानेर समेत सीमावर्ती जिलों में पूर्ण ब्लैकआउट किया जाएगा। शाम को सायरन बजेंगे और प्रशासन की टीम मॉक ड्रिल करेगी। नागरिकों को अलर्ट रहने और निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
क्या-क्या होगा 31 मई को?
- शाम को ब्लैकआउट: सभी लाइटें बुझाई जाएंगी, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी
- सायरन बजेगा: हमले की चेतावनी के रूप में
- मॉक ड्रिल: नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने और घायलों को राहत देने का अभ्यास
- प्रशासनिक अमला रहेगा तैनात
पहले अभ्यास में दिखी थीं खामियां
इससे पहले 7 मई को प्रथम अभ्यास किया गया था। उस दौरान कई संवेदनशील क्षेत्रों में तैयारियों की कमियां सामने आई थीं। इसके बाद भारत सरकार ने 9 मई को सभी राज्यों को सुधार के निर्देश दिए थे।
इन राज्यों में भी होगा अभ्यास
यह मॉक ड्रिल राजस्थान के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ के सीमावर्ती जिलों में भी की जाएगी।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं, और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।