NEXT 19 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की नागरिक विकास परिषद द्वारा सोमवार को राजकीय बेगराज नेत्र चिकित्सालय में मरीजों को बड़ी राहत दी गई। परिषद की पहल पर ऑपरेशन थियेटर में एसी लगाकर लोकार्पण किया गया।

चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सुनील गोयल ने आभार जताते हुए बताया कि अब तक ऑपरेशन थियेटर में एसी नहीं होने से मरीजों और डॉक्टरों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस समस्या के समाधान से मरीजों को राहत मिलेगी।
परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया ने दानदाता मदनलाल रोशनलाल चौरडिया को प्रेरित किया। उन्होंने सहयोग करते हुए एसी उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने अध्यक्षता की, जबकि पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंधी विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर संरक्षक ओम प्रकाश स्वामी, भंवरलाल भोजक, सत्यदीप भोजक, एडवोकेट रणवीरसिंह खीची, सत्यनारायण स्वामी, केएल जैन, अशोक करनाणी, मनोज गुसाईं, रमेश प्रजापत, विमल नाई, ओमप्रकाश प्रजापत, सत्यनारायण शर्मा, चैनरूप सेवग, शुभकरण पारीक सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।