#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

महासभा के केंद्रीय पदाधिकारियों की संगठन यात्रा, श्रीडूंगरगढ़ सभा के साथ बैठक आयोजित, साध्वियों के दर्शन किये

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 11 फरवरी, 2025। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा संगठन यात्रा के दौरान श्रीडूंगरगढ़ सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़ के साथ समागत सभा प्रभारी कैलाश डूंगरवाल, राजेन्द्र बैंगाणी, आंचलिक प्रभारी राजेश बांठिया, विनोद सिंघी के आगमन पर सभा सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। सभा के सदस्यों के साथ अतिथियों ने सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुन्थुश्री सहित वृद्ध साध्वियों के दर्शन कर कुशलक्षेम पूछी।


इसके बाद तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा में केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ स्थानीय सभा की एक बैठक हुई जिसमें सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया द्वारा किये गए कार्यों और गति प्रगति की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महासभा उपाध्यक्ष संजय खटेड़ द्वारा लिखित कार्यवाही को बारीकी से देखा गया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए। खटेड़ ने सभा के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संघ, संघपति और संस्था के प्रति समर्पित रहते हुए निरन्तर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।


सभा प्रभारी राजेश बांठिया ने आभार ज्ञापित किया।
इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया, कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया, संगठन मंत्री संजय बरड़िया, सहमंत्री दीपक सेठिया, अशोक बैद, महेंद्र मालू, तुलसीराम चौरड़िया, मनोज डागा, कमल बोथरा, मनीष नौलखा, के एल जैन मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर लौट आई दो बहनें, अब कोर्ट से न्याय की लगाई गुहार🟢 तेलियान भवन में कल लगेगा निःशुल्क नेत्र व शिशु रोग परामर्श शिविर, डॉ. नदीम और डॉ. खुर्शीदा देंगे सेवाएं🟢 बागेश्वर धाम में हुई पहचान, गांव आकर 1.90 लाख की ठगी, शेयर बाजार में फायदा दिलाने का दिया झांसा🟢 श्रावण में झमाझम बारिश से कस्बा जलमग्न: सड़कों पर नहर जैसी रपट, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान, देखें वीडियो🟢 हादसों का हाइवे: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल बीकानेर रेफर