NEXT 1 फरवरी, 2025। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासंघ के विशेष कार्यक्रम के तहत कर्त्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं मुख्य वक्ता अमित तंवर ने विद्यार्थियों को अपने कर्त्तव्यों को अधिकारों से ऊपर रखकर देश सेवा और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद एवं अन्य देशभक्तों के आदर्शों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में योगदान देने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में सहायक आचार्य राजश्री स्वामी एवं सहायक आचार्य निशा सोडा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।