NEXT 27दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों जालबसर, जाखासर, जोधासर और कल्याणसर में शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। पिछले पांच दिनों से चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्यों का समापन इन ग्राम सभाओं के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट के मौन से हुई। इसके बाद ग्राम सभाओं का संचालन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में किया गया।
ब्लॉक संसाधन व्यक्ति बाबूलाल गर्ग ने जानकारी दी कि सभी ग्राम पंचायतों में किए गए मनरेगा कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया और इसकी रिपोर्ट ग्रामवासियों के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस रिपोर्ट को ग्राम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
ग्राम सभाओं में सरपंच, ब्लॉक प्रभारी अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी दशरथ दर्जी, सुरेश कुमार, मुकेश खत्री, इंदु सोनी,कनिष्ठ सहायक सुमन कुमारी, देवेंद्र नायक, गोपालसिंह, सुखराम, वार्ड पंच, और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने पारदर्शिता और जवाबदेही के इस प्रयास की सराहना की।
सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन, कार्यों के सत्यापन की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई

Published on:
