भवन व ग्राउंड विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा
NEXT 26 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री ओसवाल पंचायत की कार्यसमिति की बैठक रविवार शाम संस्था अध्यक्ष विनोद भादानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज हित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में ग्राउंड परिसर में बन रहे स्थायी टीन शेड व फर्श निर्माण कार्य, भवन के किराए और अन्य विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संस्था की आमसभा 6 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से आयोजित की जाएगी।
संस्था के मंत्री कांति कुमार पुगलिया ने बताया कि आमसभा में समाज के विकास कार्यों, भविष्य की योजनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में उपाध्यक्ष हेमराज भादानी, धनराज पुगलिया, चंद्रप्रकाश सेठिया, अशोक बैद, महेंद्र दुगड़ (छोटू), प्रदीप मालू, ऋषभ बैद सहित कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।















