NEXT 20 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ की होनहार छात्रा पलक आसोपा ने राजस्थान में 8वीं कक्षा की स्टेट मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए सूर सागर राजकीय स्कूल, बीकानेर में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में पलक को सम्मानित किया गया और टेबलेट प्रदान किया गया।
पलक श्रीडूंगरगढ़ की श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा हैं।

विद्यालय के कार्मिक जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि पलक ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल विमला गुर्जर ने पलक को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पलक की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनके सम्मान से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।