NEXT 17 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान पुलिस एडीजी अनिल पालीवाल सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंचे, जहां पालीवाल समाज के मौजिज लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। समाज के प्रतिनिधियों ने उन्हें भारत माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी कावेंद्र सागर भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और कस्बे में ट्रैफिक पुलिस थाना स्थापित करने की मांग रखी। एडीजी पालीवाल ने दुर्घटनाओं की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
स्वागत समारोह में श्यामसुंदर पालीवाल, छगनलाल पालीवाल, मुलचंद पालीवाल, कैलाश पालीवाल, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण पालीवाल, छः न्याति ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष आईदान पारीक और हरी सिखवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।