NEXT 25 जून, 2025। पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बुधवार को चूरू से बीकानेर आगमन पर मार्ग में मोमासर गांव की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोमासर के उप प्रशासक जुगराज संचेती ने मंत्री को शॉल, साफा एवं प्रभु श्रीराम का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया।

बाबुलाल गर्ग ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम में खटीक समाज के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर खटीक, बाबूलाल खटीक, मोमासर खटीक समाज के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे और मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जुगराज संचेती ने इस दौरान मंत्री दिलावर से गांव की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय इचरज देवी गर्ल्स स्कूल व दोनों इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा गांव में सीवरेज लाइन की मांग भी प्रमुख रही।

जुगराज संचेती ने भामाशाह कन्हैयालाल जैन पटावरी से मंत्री की वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता करवाई। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से स्वीकृत लाछड़सर से मोमासर सड़क को शीघ्र शुरू करवाने की अपील की गई, जिस पर मंत्री दिलावर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा।

समारोह में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री का पारंपरिक स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।