#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

पंचायतीराज चुनाव 2026: अब वार्ड पंच के लिए 10वीं, सरपंच के लिए 12वीं पास होना जरूरी

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 9 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पंचायतीराज चुनाव 2026 से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब गांव की सरकार में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय कर दी गई है। नए नियमों के मुताबिक वार्ड पंच बनने के लिए 10वीं और सरपंच बनने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य होगा। यह नियम आगामी पंचायतीराज चुनावों से लागू किया जाएगा।

सरकार का कहना है कि बदलते समय के साथ पंचायतों की जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं। डिजिटल रिकॉर्ड, ऑनलाइन योजनाएं, डीबीटी, ई-गवर्नेंस और स्मार्ट गांव जैसी व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए चुने गए प्रतिनिधियों का शिक्षित होना जरूरी है।

ग्रामीण विकास को मिलेगा फायदा

पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के अनुसार नई व्यवस्था से पंचायत स्तर पर फैसले लेने की प्रक्रिया मजबूत होगी। योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। सरकार मानती है कि पढ़े-लिखे पंच और सरपंच गांव के विकास में बेहतर भूमिका निभा सकेंगे।

2026 से लागू होंगे नए नियम

नई शिक्षा योग्यता पंचायतीराज चुनाव 2026 से प्रभावी होगी। इसके बाद होने वाले सभी पंचायत चुनाव इसी आधार पर कराए जाएंगे। विभाग ने इस फैसले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर उठे सवाल

जहां एक ओर युवा और शिक्षित वर्ग इस फैसले का समर्थन कर रहा है, वहीं कुछ राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इससे ग्रामीण इलाकों में महिलाओं, बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे लोगों की भागीदारी कम हो सकती है।

हालांकि सरकार का तर्क है कि यह फैसला शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में है और इससे गांवों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। पंचायतों को आधुनिक और सक्षम बनाने के लिए यह कदम जरूरी माना जा रहा है।

जब जनप्रतिनिधि पढ़े- लिखें होंगे तो गाँव का विकास होगा। पढ़े- लिखे जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी अधिकारियों और कार्मिकों से पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करवाया जा सकेगा। उनके मध्य आपसी समझ बढ़ेगी। जब जनप्रतिनिधि पढ़े- लिखे होंगे तो वो आने वाली पीढ़ियों को भी शिक्षा का महत्त्व बता पाएंगे।
विनोद गिरी गुसाईं, जिलाध्यक्ष- भाजपा देहात ओबीसी मोर्चा

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 पार्श्वनाथ जयंती पर जैन मंदिर कालूबास में भजन संध्या