NEXT 24 जून, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बुधवार को जिले भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और समस्याओं के मौके पर समाधान हेतु विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, बज्जू, पूगल, खाजूवाला, नोखा और छतरगढ़ क्षेत्र की चयनित ग्राम पंचायतों में ये शिविर आयोजित होंगे।
इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर:
- बीकानेर ब्लॉक: कतरियासर, गाढवाला, हुसंगसर
- लूणकरणसर: महाजन, शेरपुरा, सुई
- श्रीडूंगरगढ़: आडसर, मोमासर, तोलियासर
- कोलायत: चानी, गजनेर, खारी चारनान
- बज्जू: गांधी, कोलासर पश्चिम
- पूगल: सियासर पंचकोसा, थारूसर
- खाजूवाला: 14 बीडी, 20 बीडी
- नोखा: उदासर, पांचू, गोंदुसर, मैनसर
- छतरगढ़: ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर
शिविरों में चिरंजीवी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना, राजस्व संबंधित कार्य, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड संशोधन सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्य किए जाएंगे।