NEXT 26 जून, 2025। जिलेभर में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इन शिविरों में आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभांवित किया जाएगा।
शिविरों का आयोजन बीकानेर के किलचुदेवडान, कावनी व राजेरा, लूणकरणसर के सुरनाणा, हंसेरा, धीरेरा व कुजटी, श्रीडूंगरगढ़ के रिडी, बाना, धर्मास व पुन्दलसर, कोलायत के अक्कासर, गंगापुरा व कोटली, बज्जू के बीकमपुर व गोगड़ियावाला, पूगल के कंकराला व 2पीबी, छत्तरगढ़ के 8 एडब्ल्यूएम (आवा) व लूणखां, खाजूवाला के आनंदगढ़ तथा नोखा क्षेत्र की सारूण्डा, चिताणा, कुकणिया, लालासर व कुचौर अथुणी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं।