NEXT 27 जून, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचाना है।
कलेक्टर ने बताया कि बीकानेर तहसील के उदासर, बरसिंगसर और सींथल में, लूणकरणसर क्षेत्र के बखुसर, खोडाला और जैतपुर में, श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी, कल्याणसर, जाखासर और कल्याणसर नया में, कोलायत के खारिया पातावतान, नोखड़ा और नांदड़ा में, बज्जू क्षेत्र के जग्गासर और भलूरी में, खाजूवाला के दंतौर में तथा नोखा क्षेत्र के स्वरूपदेसर, काहिरा, अणखीसर और गजसुखदेसर ग्राम पंचायतों में ये शिविर आयोजित होंगे।
शिविरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता, प्रमाण-पत्र वितरण, स्वास्थ्य जांच, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी तथा मौके पर समस्याओं के समाधान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इन शिविरों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।