NEXT 1 जुलाई, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर जिले की रायसर, सीथल, नोरगंदेसर और खारड़ा ग्राम पंचायतों में ये शिविर आयोजित होंगे। लूणकरणसर क्षेत्र के डूडीवाली, बामनवाली और सोढवाली, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धनेरू, इन्दपालसर सांखलान और इन्दपालसर गुसाईंसर में भी शिविर लगेंगे।
इसके अलावा कोलायत क्षेत्र की खारिया मलीनाथ, नैणिया व लम्माणा भाटियान, बज्जू क्षेत्र की भूरासर व बरसलपुर, पूगल की रामडा व नाडा, छत्तरगढ़ की सतासर व मोतीगढ़, खाजूवाला की सियासर व गुल्लूवाली तथा नोखा क्षेत्र की ढींगसरी, रातडिया, बेरासर, उतमामदेसर व लालमदेसर बड़ा ग्राम पंचायतों में भी शिविरों का आयोजन होगा।
शिविरों में पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही आवश्यक दस्तावेजों की जांच, पंजीकरण एवं समाधान की कार्यवाही भी की जाएगी।