NEXT 24 जून, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गुरुवार को बीकानेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

जिन स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे, वे इस प्रकार हैं:
बीकानेर ब्लॉक – स्वरूपदेसर, सूरतसिंहपुरा, बेलासर
लूणकरणसर – नकोदेसर, गारबदेसर, मनाफरसर
श्रीडूंगरगढ़ – धीरदेसर चोटियान, लिखमादेसर, कुन्तासर
कोलायत – खींदासर, दासौड़ी, भेलू
बज्जू – सेवड़ा, नगरासर
पूगल – पहलवान का बेरा, डंडी
छत्तरगढ़ – 4 एडब्ल्यूएम, खारवाली
खाजूवाला – 34 केवीडी, 40 केवीडी
नोखा – भादला, साधुणा, हिम्मटसर, थावरिया, काकड़ा
प्रशासन द्वारा इन शिविरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान करने, आवश्यक दस्तावेज बनाने और पात्र लोगों को लाभ दिलाने का कार्य किया जायेगा।