#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू, पार्सल बुकिंग और ट्रैकिंग हुई आसान

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 27 मार्च, 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे ने पार्सल बुकिंग और ट्रैकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) लागू कर दिया है। इससे ग्राहकों को पार्सल बुकिंग में सुविधा मिलेगी और वे अपने सामान की स्थिति की सटीक जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

ऑनलाइन ट्रैकिंग और सूचना प्रणाली
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देशानुसार यात्रियों और व्यापारियों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से यह सिस्टम लागू किया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत पार्सल बुकिंग पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल हो गई है।

ग्राहकों को पार्सल बुकिंग के लिए अपने निकटतम पार्सल ऑफिस में फारवर्डिंग नोट भरकर पार्सल क्लर्क को जमा कराना होता है। इसके बाद क्लर्क सामान का वजन कर सिस्टम में एंट्री करता है और ग्राहक को 10 अंकों की पार्सल रेलवे रसीद (PRR) संख्या दी जाती है। यह संख्या ग्राहक के मोबाइल पर मैसेज के रूप में भी भेजी जाती है।

पार्सल की लाइव ट्रैकिंग
PMS के माध्यम से ग्राहक को पार्सल बुकिंग, ट्रेन में लोडिंग, ट्रेन नंबर और एसएलआर नंबर, अनलोडिंग और डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारियां एसएमएस के जरिए प्राप्त होती हैं। ग्राहक https://parcel.indianrail.gov.in पर PRR नंबर डालकर भी अपने पार्सल की स्थिति जान सकते हैं।

डिजिटल भुगतान की सुविधा
रेलवे ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सभी पार्सल ऑफिस में क्यूआर कोड और पीओएस मशीन की सुविधा भी शुरू की है। PMS से समय की बचत, सटीक ट्रैकिंग, पारदर्शिता और सही किराया गणना संभव हो सकी है। इससे पहले की तुलना में सामान गुम होने की घटनाओं में कमी आई है और क्लेम की संख्या भी घटी है।

34 पार्सल ऑफिस में सुविधा उपलब्ध
यह सुविधा जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर मंडल के 34 स्टेशनों पर शुरू की गई है। इनमें जयपुर, रेवाड़ी, अलवर, अजमेर, उदयपुर सिटी, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, हिसार, सिरसा, सूरतगढ़ सहित अन्य प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना