NEXT 15 अप्रैल, 2025। उधना स्टेशन पर जारी पुनर्विकास कार्य के चलते यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब उधना की बजाय सूरत स्टेशन पर किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि:
गाड़ी संख्या 09035 (बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर), जो दिनांक 16.04.2025 को प्रस्थान करेगी, वह सूरत स्टेशन पर दोपहर 14:43 बजे पहुंचेगी एवं 14:48 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 09036 (बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस), जो दिनांक 17.04.2025 को प्रस्थान करेगी, वह सूरत स्टेशन पर प्रातः 05:05 बजे पहुंचेगी एवं 05:10 बजे प्रस्थान करेगी।