परिवार ने दिखाया मानवीय संवेदनशीलता
NEXT 14 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास निवासी पवन कुमार चौपड़ा (57) पुत्र स्व. शुभकरण चौपड़ा का 14 नवंबर को निधन हो गया। निधन के बाद परिजनों ने बड़ा मानवीय निर्णय लेते हुए दिवंगत के नेत्रदान की सहमति दी। यह प्रक्रिया आई बैंक, प्राणनाथ हॉस्पिटल, सरदारशहर के माध्यम से पूरी की गई।
तेरापंथ युवक परिषद का सहयोग
नेत्रदान की प्रेरणा तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ के उपाध्यक्ष चमन श्रीमाल द्वारा दी गई। परिषद ने पूरे नेत्रदान कार्य में सक्रिय सहयोग दिया। परिवार के सदस्यों फूसराज चौपड़ा, चन्दा देवी चौपड़ा, यश चौपड़ा, मेघा चौपड़ा और स्वीटी श्रीमाल ने नेत्रदान के लिए सहमति प्रदान की।
समाजसेवियों की रही मौजूदगी
नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान जगदीश मालू, शूरवीर मोदी, पवन पुगलिया, शिव दर्जी, मोहित बोरड़ और श्रेयांस झाबक उपस्थित रहे। इस पुनीत कार्य का संयोजन अशोक झाबक ने किया। वहीं अभातेयुप नेत्रदान राज्य प्रभारी रोशन नाहर का मार्गदर्शन और सहयोग भी प्राप्त हुआ।
दो व्यक्तियों को मिलेगी नई दृष्टि
तेरापंथ युवक परिषद विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय है। पवन चौपड़ा के नेत्रदान से अब दो व्यक्तियों को नई रोशनी मिलने की उम्मीद है। परिषद ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए परिवार के इस मानवीय निर्णय की सराहना की।














