NEXT 7 मार्च, 2025। बीकानेर आर्मी कैंट ऑडिटोरियम में 20 और 21 मार्च को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि पीसीडीए प्रयागराज द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन प्रकरणों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पीसीडीए प्रयागराज और रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों की टीमें मौजूद रहेंगी
इनके द्वारा जिले के भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन सहित अन्य प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों और पूर्व सैनिकों की विधवाओं से पेंशन अदालत में शामिल होने का आह्वान किया है।
आर्मी कैंट ऑडिटोरियम में 20 और 21 को आयोजित होगी पेंशन अदालत

Published on:

