NEXT 9 अप्रैल, 2025। केंद्र सरकार के नए वित्त विधेयक में पेंशनर्स विरोधी प्रावधानों को लेकर पेंशनर्स समाज श्रीडूंगरगढ़ ने विरोध जताया और उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व पेंशनर्स भवन में आयोजित बैठक में विधेयक को “काला कानून” बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता बीकानेर जिला उपाध्यक्ष श्याम महर्षि ने की।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में श्याम महर्षि, भंवर भोजक, दीपचंद, गोपीराम नाई, थानमल भाटी, भवानीशंकर स्वामी, रामनिवास पूनिया, डूंगरराम गोदारा, नारायण नाई, हरफूल सिंह, लक्ष्मीनारायण दर्जी, सीताराम स्वामी, सत्यदीप, डालूराम जांगिड़, रामेश्वर चौधरी, चौरू सिंह, गणपतराम कस्वा, मोतीलाल स्वामी, बंशीलाल लूणिया, मूलचंद मोदी, मांगीलाल सियाग, श्रवण कुमार बोथरा, जयनारायण पारीक, हेमाराम सारण, मनोहरलाल व्यास, भंवरलाल तिवारी, हनुमान प्रसाद व्यास सहित अनेक पेंशनर्स शामिल रहे।