NEXT 21 मई, 2025। कस्बे के बिग्गाबास क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 के लोग जल और बिजली की समस्या से बुरी तरह जूझ रहे हैं। जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते वार्डवासियों को सप्ताह में महज एक बार जलापूर्ति मिल रही है, वहीं लो-वोल्टेज की समस्या पिछले एक साल से बनी हुई है। मंगलवार रात तो हालात और बिगड़ गए जब बिजली केबल जल जाने से क्षेत्र में करीब 9 घंटे तक बिजली गुल रही।
पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा एकांतर जलापूर्ति का दावा किया जा रहा है, लेकिन वास्तव में सप्ताह में एक बार ही पानी मिल रहा है। मजबूरी में लोगों को निजी टैंकरों से महंगे दामों पर पानी मंगवाना पड़ रहा है।
इधर, मंगलवार रात्रि को बिजली केबल जल जाने से पूरे वार्ड में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वार्डवासियों की शिकायत के बाद बुधवार सुबह 9 बजे तक केबल बदली गई और सप्लाई बहाल हो सकी। लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान लोग लंबे समय से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो पाया है।
पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने जिला कलेक्टर और जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया है और शीघ्र समाधान की मांग की है।