जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ 29वां जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह
NEXT 28 जून, 2025। जिला परिषद बीकानेर सभागार में शनिवार को 29वां जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश आचार्य, मोडाराम (सीईओ जिला परिषद), महेन्द्र कुमार(CDEO), करणीदान चारण (एलीमेंट्री) और महावीर रांका की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में जिले भर से 19 भामाशाहों एवं 13 प्रेरकों को सम्मानित किया गया। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक से सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, हनुमान धोरा, श्रीडूंगरगढ़ के तीन भामाशाह मदन चंद नाहटा, गोवर्धन सिंह राजपुरोहित एवं मदन शर्मा को उनके शैक्षिक सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।

वहीं प्रेरक वर्ग में विद्यालय की प्रिंसिपल विमला गुर्जर और वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार सोनी को उनके प्रेरणादायक कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

समारोह में महावीर रांका ने सभी सम्मानित भामाशाहों व प्रेरकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय में उपयोगी सामग्री खरीदने हेतु 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
