NEXT 10 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रक्षाबंधन के मौके पर NEXT के पाठकों ने पूरे अंचल से अपने घरों और गांवों की तस्वीरें भेजीं। इन तस्वीरों में भाई-बहन के रिश्ते का अनमोल स्नेह, मुस्कान और परंपरा की खूबसूरती झलक रही है।
कहीं बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधते समय आंखों में आशीर्वाद के आंसू लिए नजर आईं, तो कहीं छोटे-छोटे बच्चों ने कार्टून वाली राखियां पहनकर त्योहार का रंग और बढ़ा दिया। बुजुर्ग बहनों ने भी अपने छोटे भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर बचपन की यादें ताजा कीं।
पाठकों ने गांव की चौपाल से लेकर शहर की रौनक तक के नजारे कैमरे में कैद किए। मिठाइयों की थाल, रंग-बिरंगी राखियां और तिलक के साथ सजी थालियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुईं।
त्योहार के दिन आई इन तस्वीरों ने यह साबित कर दिया कि समय भले ही बदल गया हो, लेकिन भाई-बहन के रिश्ते का प्यार और अपनापन आज भी उतना ही गहरा है।

