सुबह 6 बजे से एसकेआरएयू स्टेडियम में आयोजित होगा
NEXT 3 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कांस्टेबल भर्ती- 2025 के तहत बीकानेर जिले में सामान्य और चालक पद के लिए लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (PET/PST) का आयोजन 8 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से किया जाएगा। परीक्षा स्थल स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) स्टेडियम रहेगा।
जिले के पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने के लिए 8 दिसंबर को सुबह 5 बजे तक निर्धारित स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है। साथ ही प्रवेश पत्र में दिए सभी निर्देशों का पालन करना होगा।
इन दस्तावेजों के बिना प्रवेश नहीं
अभ्यर्थी को साथ लाने होंगे-
- शारीरिक परीक्षा का प्रवेश पत्र
- लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र
- वैध फोटो पहचान पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन पत्र की प्रति
- विज्ञप्ति बिंदु संख्या-16 के अनुसार सभी मूल प्रमाण पत्र
- स्थाई वैध ड्राइविंग लाइसेंस (1 जनवरी 2026 से एक वर्ष पूर्व जारी)
- सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां
- राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र
EWS, OBC और SC/ST प्रमाण पत्रों पर स्पष्टता
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार-
- EWS प्रमाण पत्र आवेदन तिथि से पूर्व के वित्तीय वर्ष 2024-25 की आय के आधार पर ऑनलाइन जारी होना चाहिए।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (6 मई 2022) के अनुसार, शपथ पत्र के आधार पर जारी Income & Assets Certificate अधिकतम 3 वर्ष तक वैध माना जाएगा।
- SC/ST caste certificate जीवनपर्यंत मान्य रहेगा।
- OBC category के लिए क्रीमीलेयर में नहीं होने का प्रमाण 3 वर्ष के विधिसम्मत शपथ पत्र के आधार पर स्वीकार किया जाएगा।















