श्रीडूंगरगढ़। NEXT 11दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत इंदपालसर सांखलान, इंदपालसर गुसाईंसर, जैतासर और जैसलसर ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जारी है। महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) बाबूलाल गर्ग ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण टीम ने पिछले छह महीनों में पंचायत द्वारा किए गए कार्यों और रिकॉर्ड का गहन निरीक्षण शुरू किया है। टीम में मोहनराम, रामनारायण मेघवाल, बिरजू खिलेरी, भगीरथ प्रसाद बारोठिया, शोभाराम सारण, बंशीलाल, कुंदनमल, सरिता, पूनम सहित अन्य सदस्य शामिल है।
गर्ग ने बताया कि टीम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करना, कार्यों की गुणवत्ता की जांच करना और यह सत्यापित करना है कि कार्य समय पर और सही तरीके से पूरे हुए हैं या नहीं। ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ने टीम को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और जांच प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद की।
गर्ग ने बताया कि भौतिक सत्यापन का कार्य 11दिसंबर तक चलेगा, जिसके बाद 17दिसंबर को ग्राम सभा का आयोजन होगा। ग्राम सभा में सरपंच, कार्यवाही अधिकारी, प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी और ग्रामीणों की उपस्थिति में टीम अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
ग्राम पंचायतों के कार्यों का भौतिक सत्यापन शुरू, 17को ग्राम सभा

Updated on:
