मानमल शर्मा बोले – पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी
NEXT 25 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सर्व समाज मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं कस्बे के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नीम, अशोक व गुलमोहर के पौधे लगाए और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ली।

नगरपालिका अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि “यह सिर्फ पौधारोपण नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को शुद्ध हवा देने का प्रयास है।” कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधों की सुरक्षा व नियमित देखरेख का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पालिका कार्मिक जितेंद्र भोजक, सामाजिक कार्यकर्ता सहीराम सायच, श्याम सुंदर पारीक और संतोष बोहरा ने भी सहभागिता निभाई।