NEXT 27 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सोनियासर शिवदानसिंह के श्मशान घाट और सोनियासर मिठिया की गौशाला परिसर में रविवार को पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी राजकुमार बेनीवाल (एजी सुपरवाइज़र) और अमित गोदारा मौजूद रहे। इनके साथ सोनियासर मिठिया के सरपंच नन्द किशोर बिहाणी, सोनियासर शिवदानसिंह के सरपंच प्रतिनिधि प्रभूराम मेघवाल और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

इस दौरान छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। ग्रामीणों ने पौधों की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की बात कही।

एजी सुपरवाइज़र राजकुमार बेनीवाल ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की।